शनिवार, 7 नवंबर 2015

कम्प्यूटर क्या है ?

क्या आप जानते हैं जिस कम्प्यूटर को आप रोज चला रहे हैं उसका पूरा नाम क्या है ?नहीं न ! तो चलिए मैं आपको बताता हूँ कि कम्प्यूटर का पूरा नाम है क्या ?COMPUTER का पूरा नाम C-CALCULATE (गणना करना)O-OPERATE (काम करना)M-MEMORY (स्मृति,याद )P-PRINT (छापना)U-UPDATE (नवीनतम बनाना)T-TABULATE(तालिका बनाना)E-EDIT (संपादन करना,सुधारना)R-RESPONSE (प्रतिक्रिया करना,उत्तर देना)कम्प्यूटर को इस तरह से परिभाषित कर सकते हैं :-कम्प्यूटर(संगणक ) एक बिजली से चलने वाली यंत्र (मशीन ) है ,
जिसकी प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होती है :-(1) इनपुट ( input )(2) प्रोसेस ( process )(3) आउटपुट ( output )अर्थात् जब हम कम्प्यूटर में कोई डाटा इनपुट करते हैं तो कम्प्यूटर उस डाटा को प्रोसेस करके यूजर को आउटपुट प्रदान करता है ।
कम्प्यूटर के प्रमुख भागों के नाम इस प्रकार हैं :-(1 )सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (2 )मॉनिटर(3 )की-बोर्ड (4)माउस इसके अलावा और भी भाग होते हैं जैसे -
( 1 ) स्पीकर (2 )प्रिंटर (3 )स्कैनर (4)पेन ड्राइव (५) जॉयस्टिक उपकरण( डिवाइस )दो
तरह के होते हैं:- (1 ) इनपुट डिवाइस (2 )आउटपुट डिवाइस इनपुट डिवाइस :-इनपुट डिवाइस उस डिवाइस को कहते हैं जिसकी सहायता से यूजर कम्प्यूटर में कोई डाटा प्रविष्ट कराता है ।
जैसे :- माउस,कीबोर्ड ,स्कैनर |आउटपुट डिवाइस :- आउटपुट डिवाइस उस डिवाइस को कहते हैं जिसकी सहायता से यूजर कम्प्यूटर में प्रविष्ट किये गये डाटा को सूचना के रूप में देखता है।जैसे :-मॉनिटर,स्पीकर ,प्रिंटर ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें